आई पी एल में चमके असम संतान रियान पराग: राजस्थान रॉयल्स की जीत
1 min readअसम संतान रियान पराग के नाबाद 51 के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ जीत हासिल कर ली है। आई पी एल के पंद्रहवें सीजन के 26 अप्रैल को हुए मेच में राजस्थान रॉयल्स ने 29 रन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को शिकस्त दी। कम स्कोर के मेच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को जीत के लिए 145 रन की जरूरत थी। पर राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी और फील्डिंग के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की पूरी टिम 19.3 ओवर में 115 रन में ही सिमट गयी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की शुरुवात भी अच्छी नहीं रही। नियमित रूप से राजस्थान रॉयल्स के विकेट गिरते रहे। अकेले रियान पराग एक ओर मजबूती से खड़े रह कर तेजी से रन बटोरने का काम करते रहे। रियान ने 31 गेंद में नाबाद 56 रन बनाये, जिनमें 4 सिक्सर और 3 बाउंडरी थे। इसके साथ ही रियान ने विराट कोहली, शहवाज़ अहमद,सुयश प्रभूदेशाइ और हर्षल पटेल के भी केच पकड़े। इस प्रदर्शन के लिए रियान को ‘मन ऑफ द मेच’ का सम्मान दिया गया। इस आई पी एल में पिछले पाँच इनिंग्स में रियान के बेट से केवल 48 रन ही आये थे। इसीसे मूल टीम में रियान को मिले स्थान को लेकर टीम मैनेजमेंट पर सवाल भी खड़े हो रहे थे। कल के इस इनिंग्स से 20 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने अपने पर उठ रहे सभी सवालों का जवाब दे दिया है।