पूर्वोत्तर की पहली हिन्दी ई शोध पत्रिका ‘शोध-चिंतन पत्रिका’ का दूसरा अंक प्रकाशित
1 min readपिछले 24 जून, 2021 को डॉ॰ रीतामणि वैश्य के सम्पादन में ‘शोध-चिंतन पत्रिका’ के दूसरे अंक का प्रकाशन हुआ। ‘शोध-चिंतन पत्रिका’ सहयोगी विद्यानों द्वारा पुनरीक्षित अर्धवार्षिक हिन्दी ई-पत्रिका है। पत्रिका में कला और मानविकी से संबन्धित मानक शोध पत्रों का प्रकाशन किया जाता है। विदित हों कि ‘शोध-चिंतन पत्रिका’ पूर्वोत्तर भारत से प्रकाशित होनेवाली हिन्दी की पहली ई शोध पत्रिका है। पत्रिका को देश और विदेशों में काफी समादर मिला है। पत्रिका के दूसरे अंक में कुल आठ शोध पत्रों का प्रकाशन किया गया है।