लौहित्य साहित्य सेतु का प्रवेशांक
1 min read15 नवंबर, 2020 को डॉ. प्रीति बैश्य के संपादन में सहयोगी विद्वानों द्वारा पुनरीक्षित अर्धवार्षिक द्विभाषिक ई-पत्रिका लौहित्य साहित्य सेतु का प्रवेशांक प्रकाशित हुआ । पत्रिका के पहले अंक में हिंदी तथा असमीया भाषा के मौलिक कहानी, कविता, निबंध के साथ-साथ अनूदित साहित्य को स्थान मिला है ।