महंगाई : 143 चीजों में बढ़ेगी जी एस टी
1 min readपिछले केन्द्रीय बजट में देश के माध्यम एवं निम्न वर्ग के लोगों पर परी मार के बाद 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल, डीजेल और घरेलू गैस के साथ गृह निर्माण की समग्रियों का दर एकाएक बढ़ गया था। पेट्रोल की कीमत अब सौ से ज्यादा हो चुका है। डीजल की कीमत भी बढ़ती ही जा रही है। दाल,चावल,तेल आदि की कीमत भी हर दिन बढ़ने लगी है। अब जल्द ही 143 समग्रियों में जी एस टी बढ़ने वाली है। जी एस टी के बढ़ते ही इन समग्रियों की कीमत बढ़ेगी और आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। जी एस टी बढ़ने वाली ये समग्रियाँ हैं- कस्टर्ड पाउडर, घड़ी, पापड़,गुड़, सूटकेस, हैंडबेग, परफ्यूम,डियोडरेंट, पावर बैंक,कलर टीवी , चॉकलेट, , वाश मशीन, चुइंगम, अखरोट, चश्मे का फ्रेम, गॉगल्स, अल्कोहल फ्री पेय, रेडीमेड कपड़ा, कपड़ा, चमरा आदि।