Calendar

April 2022
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
September 6, 2024

अमरीकी बिलिनियर ने खरीदा ट्विटर

1 min read

50 साल के अमरीकी बिलिनियर एलन मस्क ने 44 बिलियन अमरीकी डॉलर यानी भारतीय मुद्राओं में प्रायः 3,365 करोड़ रुपये में सोसियल मिडिया प्लॉटफ़र्म ट्विटर को पीछले खरीदा । इस संबंध में अब तक मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ आ रही है । इसी बीच ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने उन्हें तहे दिल से मंजूरी दे दी है । मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद इसमें कई बदलाव होने की संभावनाएँ हैं । इसका ज़िक्र मस्क ने सोमवार की गई अपनी ट्विट में किया । उन्होंने अपने ट्विट में कहा कि कार्यशील लोकतंत्र के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आधारशील है और ट्विटर में मानवता के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण मामलों पर विचार होती है । उन्होंने यह भी कहा कि ट्विटर में असीम संभवानाएँ है और वे कंपनी और इसके उपभोगकर्ताओं के साथ काम करने के लिए उत्सुक है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *